
सिंधी समाज का बड़ा कदम — अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज !
पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत ने रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट — गृह मंत्री से भी हुई बात, कड़ी कार्रवाई का मिला आश्वासन।
*छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत ने अमित बघेल के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर*
*पूर्व विधायक एवं संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में सिंधी समाज पहुँचा देवेंद्र नगर थाना*
रायपुर।
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के पदाधिकारी अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के संतों और पूजनीय व्यक्तित्वों के प्रति अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग के विरोध में आज छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए देवेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।
इस दौरान महापंचायत के संरक्षक और पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के प्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सिंधी समाज ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब अमित बघेल ने इस प्रकार की अभद्र भाषा का उपयोग किया हो। इससे पहले भी कई बार वे समाज विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। समाज के लोगों ने इसे अत्यंत अपमानजनक और अस्वीकार्य बताया तथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
श्री सुंदरानी ने मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा से भी दूरभाष पर चर्चा की। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और किसी भी समाज के पूजनीय संतों का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
महापंचायत ने प्रदेश के सभी सिंधी समाजजनों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।
पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत ने रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट — गृह मंत्री से भी हुई बात, कड़ी कार्रवाई का मिला आश्वासन।
> “संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं!”
छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत ने अमित बघेल के अभद्र बयानों के खिलाफ मोर्चा खोला।
रायपुर में दर्ज हुई FIR, गृह मंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन।

✊ सिंधी समाज एकजुट — शांति, सम्मान और न्याय की अपील।
#SindhiMahaPanchayat #AmitBaghel #FIR #Raipur #ChhattisgarhNews #JayJhulelal #RoshniNews #BreakingNews
—
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत के चेयरमैन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, सहित किशोर आहूजा, वासु जोतवानी, संजय मंधान, पवन प्रितवानी, अनूप मसंद, हरिराम तलरेजा, राजेश गुरनानी, दौलत परियानी, सुदेश मध्यान, जितेंद्र बड़वानी, राधा राजपाल, राजकुमार सोनी, राजकुमार मंगतानी, चंद्र विधानी, मूलचंद खत्री, जयचंद नवानी, मनीष थरानी, नंदलाल साहित्या, प्रेम सोनी, दिनेश अठवानी, महेश आहूजा, भरत पमनानी, राजू भाई तरवानी, मोतीराम, अमर दौलतानी एवं समीर वेन्शानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
—
👉 न्यूज़ पोर्टल — बेबाक रोशनी न्यूज़
