आज से शुरू संत बाबा गेलाराम साहेब का 17वां वर्सी महोत्सव भक्तिभाव से गुंज उठा रायपुर–देवपुरी गोदड़ीवाला धाम

रोशनी न्यूज़ रायपुर :- 

देवपुरी स्थित पवित्र गोदड़ीवाला धाम में आज से संत बाबा गेलाराम साहेब का 17वां वर्सी महोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भावना के साथ शुरू हो गया। सुबह हवन और झंडावंदन के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।

भव्य शोभायात्रा व बाइक रैली निकली

वर्सी पूर्व कल गोदड़ीवाला धाम से भव्य शोभायात्रा एवं बाइक रैली निकाली गई। देशभर से आई विभिन्न पंचायतो, समितियों एवं संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। धाम समिति ने सभी भक्तों और स्वागतकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

देशभर से पहुंचे संत–महात्मा व भक्तगण

देश के विभिन्न राज्यों से संत-महात्माओं, भजन मंडलियों और श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। भारत वर्ष के 65 गोदड़ीवाला धामों तथा छत्तीसगढ़ के 11 धामों से बड़ी संख्या में भक्त देवपुरी पहुंचे हैं। धाम परिसर में अनवरत भक्ति सेवा, सत्संग और सिमरन का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है।

संतों का सानिध्य

महोत्सव का आयोजन

  • संत बाबा हरदासराम साहेब के आशीर्वाद से
  • जलगांव धाम के महंत साई देवीदास
  • देवपुरी धाम की महंत अम्मा मीरा देवी के पावन सानिध्य में हो रहा है।

तीन दिनों तक चलेंगे विशेष आयोजन

वर्सी महोत्सव के दौरान निम्न प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे—

  • पाठ साहब का आरंभ
  • भगवान झूलेलाल का बहराणा साहेब एवं शोभायात्रा
  • संत–महात्माओं के प्रवचन
  • सत्संग एवं भजन मंडलियों के कार्यक्रम
  • मेगा ब्लड डोनेशन कैंप
  • डेंटल एवं मेडिकल कैंप
  • नेत्र जांच शिविर
  • तीनों दिन अखंड भंडारा साहेब

बाबा गेलाराम की कृपा कथाएँ

भक्तों का मानना है कि बाबा गेलाराम सेवा, नम्रता और सद्व्यवहार के प्रतिक हैं, और उनकी देहरी पर सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।

आयोजकों ने दी जानकारी

महोत्सव की जानकारी दरबार के सेवादार— इंदर सचदेव, हरि ईसरानी, अमर गिदवानी, सतीश थौरानी व पवन प्रीतवानी द्वारा दी गई।

रोशनी न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट